यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ में चार जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, जनपद में कुल मरीजों की संख्या हुई 24 डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान मस्जिदों में नमाज अदा नहीं करने की अपील की। जुमे की नमाज को लेकर डीएम ने कहा कि मंदिर, मस्जिद सहित किसी भी सार्वजनिक स्थल पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिससे आप एवं आपका परिवार सुरक्षित रह सकें। उन्होंने सभी लोगों से इस विपदा की घड़ी में पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने घरों में ही पूजा एवं नमाज की भी सलाह दी।
यह भी पढ़ेंः Meerut: अमरावती से आए दामाद ने 14 ससुरालियों को किया कोरोना से संक्रमित, ससुर की मौत के बाद बढ़ाई गई इनकी निगरानी दूसरी ओर मस्जिदों के बाहर बोर्ड लगाकर अकीदतमंदों से अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की जा रही है। इस संबंध में शहर काजी ने बताया कि महानगर की मस्जिदों के मुख्य द्वार पर पर्चा चिपका दिया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही नमाज पढ़ें।