यह भी पढ़ेंः 800 करोड़ कीमत वाले चर्चित बंगले 210 बी में दो साल बाद फिर गरजा महाबली, जानिए इस बार क्या हुआ यह भी पढ़ेंः बुआ-भतीजे के खास सिपाहियों का लेडी सिंघम ने कर दिया एेसा इलाज कि मुंह से नहीं निकल रही आवाज! कबाड़ के गोदाम में आग से बढ़ी लपटें गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे झोपड़ियों और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इलाके में सनसनी फैल गई। दूर-दूर तक आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। वही तंग गलियों की वजह से दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी में फलाह ए आम चेरिटेबल हॉस्पिटल के पास की है। जहां कई कबाड़ के गोदाम और साथ ही हज़ारों झुग्गी-झोपड़ी भी हैं जिसमें शहर में कूड़ा उठाने वाले लोग रहते हैं। पुलिस की मानें तो देर रात तीन बजे भीषण आग लगी जहां आशियाना कॉलोनी में स्थित लगभग हज़ार से ज़्यादा झुग्गी झोपड़ियां हैं, जिसमे कई हज़ार लोग रहते हैं। अचानक ही आग लगनी शुरू हुई यहीं आग बढ़ती चली गई जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
यह भी पढ़ेंः इस जनपद के ग्रामीण अंचल के बच्चों ने शहरियों को दिखा दिया आइना यह भी पढ़ेंः तोफापुर के बेटे ने यूपी को दे दिया तोहफा, जिंदगी में बनना चाहता है यह हापुड़ आैर मोदी नगर से मंगवार्इ दमकल गाड़ियां लोगों में इस बात की भी बड़ी नाराजगी देखी गई की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से पहुंची। जिससे काफी ज्यादा नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, लेकिन बढ़ती आग के कारण दमकल गाड़ियां कम पड़ गर्इ आैर हापुड़ व मोदीनगर से भी गाड़ियां मंगवार्इ गर्इ। करीब तीन घंटे में इन पर काबू पाया जा सका। सौ से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी जल गर्इ हैं। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुट गर्इ है।