यह भी पढ़ेंः
अमरनाथ यात्रा के बीच से लौटने पर इन लोगों ने धारा 370 पर कही ये बड़ी बात बीयर पिलाकर बेच रहे बकरा बकरा बेचने वाले कुछ व्यापारी बकरों को कई दिन भूखा रखकर उसको बीयर पिलाकर बेच रहे हैं। बीयर पीने के बाद बकरे का पेट तो फूल जाता है, वहीं बीयर पीने वाला बकरा कई दिनों से भूखा होने के कारण बीयर के नशे में कई घंटे तक काफी एक्टिव रहता है। ऐसे बकरों को हष्ट-पुष्ट बताकर ऊंचे दाम मांगे जा रहे हैं। बीयर पिलाए हुए बकरों की एक्टिविटी देखकर लोग बकरा खरीद ले रहे हैं, लेकिन जब वे बकरा घर लेकर जाते हैं तो एक दिन बाद ही बकरे की हकीकत खुलकर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ेंः
योगी सरकार ने बिजली के बड़े उपभोक्ताओं पर इस तरह कसा शिकंजा कि मच गया हड़कंप 100 रुपये से दस हजार का लाभ बीयर पिलाते हुए बकरों का ऐसे ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बकरे के व्यापारी बकरों को बीयर पिला रहे हैं। जिस बकरे की कीमत बाजार में काफी कम होती है। ऐसे बकरों को एक-दो बीयर पिलाकर उनकी कीमत में भारी इजाफा हो जाता है। सूत्र बताते हैं कि एक बकरे को 100 रुपये की बीयर पिलाने पर करीब 10 हजार रुपये का फायदा होता है। वीडियो वायरल होने के बाद शहर काजी जैनुर राशिद्दीन ने भी समाज के लोगों से अनुरोध किया है कि वे बकरा खरीदने से पहले इस बात की तसल्ली भलीभांति कर लें कि कहीं वे बीयर पिलाए हुए बकरे को तो नहीं खरीद रहे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..