यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में काट दिए गए सैकड़ों आम के पेड़, मुख्यमंत्री से शिकायत पर ये हुआ, देखें वीडियो समर गार्डन निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले खजूरी निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद दोनों की एक बेटी भी है। महिला ने बताया कि शादी के बाद पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। मारपीट से तंग आकर वह मेरठ में अपने मायके में रहने लगी और हापुड़ चुंगी स्थित एक स्कूल में नौकरी करने लगी। जब पति को उसकी नौकरी के बारे में पता लगा तो सोमवार को पति अपने तीन साथियों के साथ हापुड़ चुंगी पहुंच गया।
यह भी पढ़ेंः Air Pollution: हवाओं की चाल कम होने से फिर बढ़ने जा रहा है वायु प्रदूषण जैसे ही महिला स्कूल के पास पहुंची तो पति ने महिला के साथ सरेराह मारपीट कर दी। यह देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। भीड़ एकत्र होते ही पति और उसके साथी वहां से फरार हो गए। महिला ने बताया कि जाते-जाते पति उसे उसे तीन तलाक कहकर गया। महिला ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन पीडि़त महिला को लेकर थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे और पति के खिलाफ तहरीर दी। सीओ कोतवाली दिनेश मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।