यह भी पढ़ें
पड़ाेसी के कमेट्स से गुस्साए युवक ने छत से छलांग लगाई, चलती बिजली लाइन पर लेकिन बच गई जान
दरअसल, मेरठ के शास्त्रीनगर की रहने वाली आंचल वोहरा बेरूत में रहकर पत्रिकारिता कर रही हैं। आंचल मेरठ के शास्त्री नगर में ही पली बढी हैं उनका परिवार शास्त्रीनगर में ही रहता है। आंचल वोहरा बेरूत में एक अमरीकी न्यूज चैनल की सीनियर संवाददाता है। वो बेरूत मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया पालिटिक्स की रिपोर्टिग कर रही हैं। इससे पहले आंचल दुबई के प्रसिद्ध चैनल के लिए भी काम कर चुकी हैं। जिस जगह धमाका हुआ है वहां से आंचल वोहरा का घर नजदीक पर ही है। यह भी पढ़ें