यह भी देखेंः मेरठ में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की हुर्इ बैठक, देखें तस्वीरें घुसपैठ के दंश से यूपी भी कराह रहा घुसपैठ के दंश से उत्तर प्रदेश भी कराह रहा है। उत्तर प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र हो या फिर पूर्वी उप्र का तराई इलाका। इन क्षेत्र के अधिकांश जिलों में बांग्लादेशी घुसपैठियों की तादाद बढ़ती जा रही है। कहने को ये लोग अपने को आसाम या पश्चिम बंगाल का बताते हैं, लेकिन इसकी हकीकत और ही कुछ है। कुछ राजनैतिक पार्टियों के नेताओं का इन घुसपैठियों को संरक्षण प्राप्त है। जिनके दम पर इन घुसपैठियों के वोटर कार्ड और जरूरी निवास प्रमाण पत्र आदि बन गए हैं। खुफिया एजेंसियों ने भी अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी। समिति की बैठक में खुद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसको स्वीकार किया था।
उत्तर प्रदेश में भाजपा बनाएगी चुनावी मुद्दा एनआरसी को भाजपा उत्तर प्रदेश में 2019 का चुनावी मुद्दा बनाएगी। इसके संकेत शाह ने अपने भाषण में दे दिए हैं। अमित शाह ने सभी विधायकों, मंत्रियों को अपनी रणनीति बताई और आने वाले चुनावों के लिए भाजपा की चुनावी तैयारियों का आगाज किया। बकौल अमित शाह 2019 में नागरिकता बड़ा मुद्दा रहेगा। सरकार हिंदू शरणार्थियों को नहीं सताएगी। एनआरसी पर तेवर तल्ख करते हुए अमित शाह ने साफ कर दिया कि यह 2019 आम चुनाव में भाजपा के अहम मुद्दों में से एक होगा। माना जा रहा है कि मेरठ से भाजपा यूपी के लिए 2019 का चुनावी शंखनाद कर चुकी है। अमित शाह ने भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के तमाम दिग्गज मंत्रियों और नेताओं की मौजूदगी में चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। भाजपा इस मुद्दे के सहारे भी उप्र में चुनावी धार को तेज करेगी।