यह भी पढ़ेंः इतने साल बाद रमजान का महीना जून में पड़ रहा, इसके पीछे की सच्चार्इ जानिए पुलिस प्रशासन रहा चाक-चौबंद नमाज के बाद उलेमाओं ने देश व दुनिया में शांति व अमन की दुआ मांगी। लाखों हाथों ने भाईचारे व एकता बनी रहे कि दुआ अल्लाह से मांगी। अलविदा जुमा की नमाज के लिए पुलिस प्रशासन भी चाक-चैबंद रहा और चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। रूट डायवर्ट होने के कारण लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बाजारों में भी ईद के मद्देनजर काफी भीड़ रही। एक सप्ताह बाद ईद है। नगर निगम की ओर से ईदगाह, मस्जिदों व मुस्लिम इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ेंः आपके जीवन में ये मछलियां हैं बहुत जरूरी, इन्हें घर में रखने के रहस्य जानेंगे, तो रह जाएंगे दंग प्रमुख चौराहों पर रही फोर्स पुलिस प्रशासन की ओर शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहा। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए थे कि नमाज के दौरान ईदगाह और मस्जिद की ओर किसी तरह का वाहन न जाएं। एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करने व अफवाहें फैलाने वालों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश के निर्देश दे रखे थे।