यह भी पढ़ेंः पुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, महकमे में मची खलबली, जिन दो थानों में रखा गया, उन्हें किया सैनिटाइज प्रतिमा को दुग्ध स्नान करवाने वाले प्रदीप यादव ने बाबा साहेब को माला पहनाई। इस मौके पर सलोनी यादव, सुनील दीवान, महेंद्र, संदीप, दिनेश पासी, प्रेम ठाकुर, मुकेश सोनकर आदि मौजूद रहे। प्रदीप यादव ने बताया कि सदर के रविंद्रपुरी में प्रतिवर्ष अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। कोरोना संकट के बीच 14 अप्रैल को को डा. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते दलित समाज के सामाजिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अंबेडकर जयंती को अपने-अपने घरों से मनाने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: पुलिस लाइन में अब सिर्फ एक ही गेट से एंट्री, सैनिटाइजर टनल शुरू करने पर एसएसपी ने कही बड़ी बात भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हम इस बार बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि नहीं दे सकते हैं। लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों से अंबेडकर जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है, इसलिए लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और अपने घर पर ही रहें।