मेरठ

Lockdown में डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को सैनिटाइज करने के बाद कराया दुग्ध स्नान, लोग अपने घर में मना रहे जयंती

Highlights

मेरठ में अंबेडकर जयंती पर सभी कार्यक्रम निरस्त
दलित समाज से घर में जयंती मनाने की अपील
तीन मई तक लॉकडाउन होने पर की गई अपील

 

मेरठApr 14, 2020 / 11:35 am

sanjay sharma

मेरठ। लॉकडाउन के बीच मंगलवार को जनपद में अंबेडकर जयंती मनाई जा रही है। लोग घरों में ही अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प ले रहे हैं। शहर के सदर रविंद्रपुरी में अंबेडकर पार्क स्थित अंबेडकर प्रतिमा को पहले सैनिटाइज किया गया। इसके बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रतिमा को दूध से नहलाया गया।
यह भी पढ़ेंः पुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, महकमे में मची खलबली, जिन दो थानों में रखा गया, उन्हें किया सैनिटाइज

प्रतिमा को दुग्ध स्नान करवाने वाले प्रदीप यादव ने बाबा साहेब को माला पहनाई। इस मौके पर सलोनी यादव, सुनील दीवान, महेंद्र, संदीप, दिनेश पासी, प्रेम ठाकुर, मुकेश सोनकर आदि मौजूद रहे। प्रदीप यादव ने बताया कि सदर के रविंद्रपुरी में प्रतिवर्ष अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन इस बार लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं। कोरोना संकट के बीच 14 अप्रैल को को डा. भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में लॉकडाउन के चलते दलित समाज के सामाजिक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों के द्वारा अंबेडकर जयंती को अपने-अपने घरों से मनाने की अपील की गई है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: पुलिस लाइन में अब सिर्फ एक ही गेट से एंट्री, सैनिटाइजर टनल शुरू करने पर एसएसपी ने कही बड़ी बात

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हम इस बार बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि नहीं दे सकते हैं। लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों से अंबेडकर जयंती मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है, इसलिए लोग सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और अपने घर पर ही रहें।

Hindi News / Meerut / Lockdown में डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को सैनिटाइज करने के बाद कराया दुग्ध स्नान, लोग अपने घर में मना रहे जयंती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.