आखिर क्यों हो रहा है मेरठ बंद?
पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय सियासी रूप से डांवाडोल है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। हिंदुओं के साथ तमाम तरह का बर्बताओं की खबर सामने आती रहती है। इसी के चलते संयुक्त व्यापार संघ ने 16 अगस्त यानी कल मेरठ बंद करने का ऐलान किया है। बांग्लादेश में हो रही भयावह हिंसा के खिलाफ संयुक्त व्यापार संघ ने घोषणा की है कि कल मेरठ में सभी पेट्रोल पंप, गैस एजेंसियां, मार्केट आदि बंद रहेंगे। अपील की गई है कि भारी संख्या में लोग बुढ़ाना गेट शहीद मंगल पांडेय की मूर्ति पर इकट्ठा होंगे और सामूहिक रूप से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।
यह भी पढ़ें