सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड के माध्यम से भेजते हैं लिंक
महेंद्र दोहरे ने बताया कि शादी के ऑनलाइन कार्ड के जरिए फ्रॉड के नए मामले सुनने में आए हैं। साइबर ठग सोशल मीडिया पर वेडिंग कार्ड के माध्यम से लिंक भेजते हैं। ऐसे लिंक एपीके फाइल के रूप में आते हैं। एपीके फाइल क्लिक करते ही आपके फोन में इंस्टाल हो जाती है। फाइल के फोन में इंस्टाल होते ही बैंक खाते की सारी डिटेल फ्रॉड करने वालों तक पहुंच जाती है।साइबर ठगी के कई मामले आए
ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों ने न तो कोई कॉल उठाया, न एसएमएस आया, अचानक मोबाइल हैक हुआ और खाते से रुपये निकल गए। यह एपीके फाइल के जरिये स्पाइवेयर अटैक है। इसमें एपीके फाइल के जरिये हैकर मोबाइल में सेंध लगा रहे हैं। इसलिए एपीके फाइल जैसा कोई भी डिजिटल लिंक आए तो उसे डाउनलोड करने से पहले ठीक से पड़ताल कर लें। फोन की सेटिंग में भी फाइल डाउनलोड करने में बदलाव करें और किसी से ओटीपी को शेयर न करें।‘फोन पर कोई धमकी दे तो घबराएं नहीं’
महेंद्र दोहरे ने बताया कि बैंक साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाते हैं। डिजिटल अरेस्ट के बारे में उन्होंने कहा कि डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज़ नहीं होती। इसलिए कोई आपको फोन कर धमकाए तो घबराएं नहीं। यह भी पढ़ें