यह भी पढ़ेंः सर्दी और कोहरे का असर पड़ा ट्रेनों पर, छह घंटे से ज्यादा देरी से पहुंच रही साल 2020 के स्वागत के लिए लोगों ने तैयारी कर ली है। मोहल्लों से लेकर कॉलोनियों में तैयारी की गई है। होटल और रेस्टोरेंट में भी कार्यक्रमों का सिलसिला चलेगा। एसपी सिटी डा. एएन सिंह का कहना है कि शहर को पांच जोन, 15 सेक्टर और 62 सब-सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट और एएसपी लगाए गए हैं। न्यू ईयर के सभी कार्यक्रम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 31 दिसंबर की रात को सड़कों पर पुलिस चेकिंग करेगी। बैरियर लगाकर वाहनों को चेक किया जाएगा। इसके साथ ही जो लोग तेज गति, बिना हेलमेट, तीन सवारी वाहन चलाते मिलेगा, उसके चालान काटे जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: कई शहरों में टूटा ठंड का रिकार्ड, अभी दो दिन और झेलना पड़ेगा ऐसा ही मौसम इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने पर पुलिस थाने ले जाएगी। महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए भी जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, बाजार, माल आदि में चेकिंग भी की जाएगी। इसके लिए बीडीएस और डाग स्क्वायड को लगाया गया है। यह चेकिंग करते रहेंगे। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस भी चेकिंग करेगी।