मेरठ

Coronavirus: तबलीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों की तलाश में वेस्ट यूपी में अलर्ट, कई जनपदों में ताबड़तोड़ दबिशें

Highlights

मेरठ जोन से संभावितों की संख्या 65 हुई
बिजनौर में चार जमातियों की लोकेशन मिली
मदरसों और मस्जिदों में तलाशे जा रहे जमाती

 

मेरठMar 31, 2020 / 04:23 pm

sanjay sharma

मेरठ। दिल्ली निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में यूपी के करीब 157 लोग शामिल हुए थे। पुलिस इन सभी की तलाश में जुटी है। इसको लेकर वेस्ट यूपी समेत प्रदेश के 18 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों के सभी थाना प्रभारियों को ऐसे जमातियों की तलाश में लगाया है जो तबलीगी जमात के मरकज में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ेंः Meerut में कोरोना पॉजिटिव के 6 नए केस आए सामने, कुल मरीजों की संख्या हुई 19

बताया जा रहा है कि दिल्ली से निकले ये लोग प्रदेश के 18 जिलों में पहुंच चुके हैं। इनमें से चार की मोबाइल लोकेशन बिजनौर में मिल रही है। पुलिस और सर्विलांस की टीम उनकी तलाश में जुटी है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि जोन में ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जो लोग जमात में गए थे और वे अब अपने घरों में छुपकर रह रहे हैं। ऐसे लोगों की तलाश के लिए वेस्ट में ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही है। एडीजी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जोन में पहले 57 लोगों के बारे में पता चला था कि ये लोग निजामुददीन मेें जमात के मरकज में शामिल हुए थे, लेकिन इन लोगों की संभावित संख्या अब बढ़कर 65 हो गई है। वहीं अन्य प्रदेश के अन्य हिस्सों से हैं। चार लोग निजामुद्दीन से बिजनौर गए थे जिन्हें तलाशने का काम किया जा रहा है। वहीं मदरसों और मस्जिदों में अन्य जमातों को भी खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में मस्जिद से मिले कोरोना संदिग्ध समेत दो मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में कराया गया भर्ती

जानकारी के मुताबिक ग़ाजयि़ाबाद ,सहारनपुर , शामली , मुजफ्फरनगर , हापुड़़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर , बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर में यूपी सरकार का बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। जमात में शामिल हुए लोगों की तलाश में सभी 18 जिलों में पुलिस और प्रशासन की टीमों की छापेमारी चल रही है। सीएम योगी के निर्देश के बाद कार्रवाई और तेज हो गई है।

Hindi News / Meerut / Coronavirus: तबलीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों की तलाश में वेस्ट यूपी में अलर्ट, कई जनपदों में ताबड़तोड़ दबिशें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.