पत्र मिलने के बाद आसपास के जिलों के रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं जांच और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। हरिद्वार से लेकर मेरठ तक के स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। मेरठ स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि गत 10 अक्तूबर को हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक के नाम से साधारण डाक से एक पत्र आने की सूचना है। जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन के साथ अन्य स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई है।
पत्र भेजने वाले ने खुद को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। एक पन्ने के इस धमकी भरे पत्र में दोनों तरफ हिंदी में लिखा हुआ है। इस पत्र में लिखा है कि आगामी 25 अक्तूबर को स्टेशनों पर बम विस्फोट किया जाएगा। एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि बताया कि त्यौहार के मौके पर सभी स्टेशनों पर विशेष सतर्कता बरती जाती है। मेरठ, हापुड, मुरादाबाद, गाजियाबाद,बिजनौर, मुजफ्फरनगर आदि रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान ट्रेनों में चलाया जा रहा है। यात्रियों को भी आगाह किया गया है कि वो भी सतर्कता बरते और संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत जीआरपी को उपलब्ध कराए।