यह भी पढ़ेंः तीन बच्चे गायब करने के शक में भीड़ ने महिला को पीटा, फिर कई घंटे बाद आयी ऐसी खबर कि हर कोई रह गया सन्न मेरठ में इन जातियों को वरीयता सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मेरठ को लेकर इस बार ऐसा कार्ड खेलने जा रहे हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ। सूत्रों की मानें तो मेरठ में अखिलेश जाटों और गुर्जरों को वरीयता देने के पक्ष में हैं। इसलिए दोनों जाति के नेताओं को भी तैयार किया जा रहा है। नए सपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष पद के लिए मेरठ में कई नाम चल रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है कि जाट और गुर्जर को ही वरीयता दी जाएगी। नए सपा जिलाध्यक्ष पद के लिए अतुल प्रधान, सीमा प्रधान, जयवीर सिंह, राजपाल सिंह, गोपाल अग्रवाल के नाम चल रहे हैं। महानगर अध्यक्ष पद के लिए विधायक रफीक अंसारी, दिलशाद मुन्ना, इसरार सैफी के नामों की चर्चा है।
यह भी पढ़ेंः पुलिस चौकी के पास एक्सीडेंट होने के बाद युवक को पीटा, फिर कैंटर से कुचलकर मार डाला हाईकमान का निर्णय मानेंगे मेरठ सपा में अंदरुनी राजनीति और उठापटक बहुत है। यही वजह है कि अखिलेश यहां बहुत सावधानियों के साथ नई कार्यकारिणियों का गठन करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो कार्यकारिणी भंग होने के बाद कोई भी स्थानीय नेता इसलिए कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहता, ताकि नई कार्यकारिणी के लिए उन्हें नुकसान न उठाना पड़े। इसलिए सभी मौन हैं। बस इतना ही कह रहे हैं कि पार्टी का जो आदेश होगा, वह मानेंगे।