मेरठ

Air Polluction : स्मॉग की चपेट में NCR,पार्कों में घूमना बंद मास्क लगाने की सलाह

Smog in NCR एनसीआर के जिलों गाजियाबाद,मेरठ और नोएडा के अलावा अन्य जगहों पर स्मॉग छाया हुआ है। हालात ये हैं कि वातावरण में छाए स्मॉग के कारण सूरज की किरणें भी धरती तक नहीं पहुंच पा रही है। स्मॉग के चलते चिकित्सकों ने लोगों को पार्कों में भी नहीं घूमने की सलाह दी है। लोगों को मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के लिए कहा गया है। स्मॉग के कारण मौसम में भी बदलाव हो रहा है।

मेरठNov 09, 2022 / 09:19 am

Kamta Tripathi

Air Polluction : NCR में स्मॉग की चादर,पार्कों में घूमना बंद,लोगों को मास्क लगाने की सलाह

Smog in NCR वायु प्रदूषण के बीच एनसीआर में अब स्मॉग के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तेजी आई है। अन्य दिनों की अपेक्षा पिछले दो दिन में न्यूनतम तापमान बढ़ने से गर्मी में भी इजाफा हुआ है। रविवार की शाम से छाए स्मॉग के कारण मौसम में परिवर्तन आया है। मौसम में परिवर्तन की वजह स्मॉग को बताया जा रहा है।
आलम यह है कि लोग अब रात में पंखा चलाकर सो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में स्मॉग के कारण तापमान में भी 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। तापमान में इजाफे की वजह स्मॉग को माना जा रहा है। मौसम वैज्ञानी डा0 एन सुभाष ने बताया कि स्मॉग और प्रदूषक तत्वों के कारण वातावरण में एयर क्वालिटी इंडेक्स फिर से खराब स्तर पर पहुंच गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्य की श्रेणी गंभीर से बहुत खराब होने पर ग्रेप का चौथा चरण हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Weather update today : पश्चिमी विक्षोभ से गिरेेगा पारा, बढ़ेगी ठंड

लेकिन स्मॉग की परत तो अभी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विज्ञानी डा0एन सुभाष ने बताया कि धूप निकलने और हवा के चलने से दिन में प्रदूषण कम होता है तो गर्मी को ऊपर जाने की जगह मिलती है। स्माग व प्रदूषक तत्वों की वजह से गर्मी बढ़ी है। पूर्वानुमान जताया जा रहा है कि सप्ताह भर ऐसे ही स्मॉग छाया रहेगा।

Hindi News / Meerut / Air Polluction : स्मॉग की चपेट में NCR,पार्कों में घूमना बंद मास्क लगाने की सलाह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.