प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि अगर सरकार ने इस भर्ती नीति को वापस नहीं लिया तो वो 20 जून को दिल्ली कूच करेंगे । सेना में चार साल की नौकरी के सरकार के फैसले के बाद युवाओं में गुस्सा बढ़ रहा है। आज मेरठ कमिश्नरी पर युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। आसपास गाँव से आए युवक कमिश्नरी पर एकत्र हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने कमिश्नर के नाम ज्ञापन सौंप। प्रदर्शनकारी युवकों ने सरकार को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया।
यह भी पढ़े : English liquor price increased in Meerut : अंग्रेजी शराब के बढ गए दाम, शौकीनों को सरकार ने दिया झटका युवकों का कहना था कि अगर सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो 20 जून को दिल्ली कूच होगा। युवकों ने हाइवे और एक्सप्रेसवे जाम करने की चेतावनी दी है। युवाओं आक्रोश और भीड़ देख कमिश्नरी का प्रवेश द्वार बंद करना पड़ा। मेरठ में हजारों की संख्या में युवा सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। नई भर्ती प्रक्रिया से युवाओं में नाराजगी है। युवकों का कहना था कि वो पिछले कई साल से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन भर्ती नहीं होने से युवा हताश और परेशान हैं।