मेरठ

गोकशी के खिलाफ ये लोग उतरे सड़क पर, पुलिस अफसरों से यह सजा देने की मांग की

काफी ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया

मेरठJul 19, 2018 / 07:06 pm

sanjay sharma

गोकशी के खिलाफ ये लोग उतरे सड़क पर, पुलिस अफसरों से यह सजा देने की मांग की

मेरठ। मेरठ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गोकशी का धंधा चल रहा है। इसको रोकने के लिए पुलिस के सभी प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं। मेरठ देहात क्षेत्र के कुछ इलाके और गांव तो इस काम के लिए बदनाम हो चुके हैं। इतना ही नहीं गोकशी करने वाले इन लोगों से दूसरे ग्रामीण भी परेशान हो चुके हैं। गोकशी करने वालों के चक्कर में ये ग्रामीण पुलिस का शिकार हो जाते हैं जबकि गोकशी करने वाले अपनी सेटिंग से बचकर निकल जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर भारी पड़ रहे शनि देव, इन्हें गलत साबित करने के पीछे है यह बड़ा योग

डेरी की आड़ में गोकशी का आरोप

भावनपुर क्षेत्र निवासी दो सगे भाइयों पर डेरी की आड़ में गोकशी का अड्डा चलाने का आरोप लगाते हुए दर्जनों क्षेत्रवासियों ने गुरूवार को एसएसपी कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया। उन्होंने थाना पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कार्रवार्इ की मांग की। एसएसपी कार्यालय पहुंचे अब्दुल्लापुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ला अहमदपुरा में रहने वाले दो सगे भाई क्षेत्र में डेरी का संचालन करते हैं।
यह भी पढ़ेंः इस छोटी सी वजह के लिए पिता ने बेटी को पीट-पीटकर मार डाला, फिर खुद ही पहुंच गया थाने

इन गांवों में होती है गोकशी

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि डेरी की आड़ में दोनों भाई खुलेआम गोकशी करा रहे हैं। जो गाय दूध देना बंद कर देती है आरोपी उसे बड्ढा, जई, नंगला और औरंगाबाद के जंगल में ले जाकर काट देते हैं। इतना ही नहीं डेरी की आड़ में गोवंश की खरीद-फरोख्त और तस्करी करते हैं। क्षेत्रवासियों के मुताबिक दोनों आरोपियों को कई बार पंचायत करके समझाते हुए गोकशी बंद करने की हिदायत दी गई, लेकिन थाने में सेटिंग के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।
यह भी पढ़ेंः पर्स छीनकर भाग रहे थे बदमाश, पति-पत्नी ने एेसा सबक सिखाया कि पुलिस भी देखती रह गर्इ

शिकायत करने पर झूठे मुकदमे की धमकी

आलम यह है कि अगर कोई व्यक्ति आरोपियों द्वारा गोेेकशी की सूचना पुलिस को देने का प्रयास करता है तो उल्टा उसके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। शिकायत करने वालों ने आरोपियों के खिलाफ जांच करके कड़ी से कड़ी कार्रवार्इ की मांग की, ताकि इन्हें जिन्दगीभर के लिए सबक मिल सके। इस दौरान तालिब, इमरान, नौशाद, इस्लाम, संजय, शरीफ और श्रीपाल आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Meerut / गोकशी के खिलाफ ये लोग उतरे सड़क पर, पुलिस अफसरों से यह सजा देने की मांग की

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.