यह भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2019: 190 साल बाद बन रहा शुभ संयोग, यह करने पर मिलेगा व्रत का विशेष फल बेगमपुल पर बाइक सवार दो युवकों को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोक लिया। उन्होंने न तो हेलमेट लगा रखा था और न ही कागजात पूरे थे। युवकों का आरोप है कि उनसे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने कुछ रूपये ले लिए और वे वहां से चले गए। इसके बाद उनके मोबाइल पर ई-चालान का मैैसेज आया, जिसको देखकर उनके होश उड़ गए। ई-चालान 2500 रूपये का काटा गया था। वह बेगमपुल पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उसने बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और लालकुर्ती थाने ले आए।
यह भी पढ़ेंः Career Tips: पर्यावरण के क्षेत्र में संवारें अपना कॅरियर, संभावनाएं असीम सोमवार शाम कासमपुर निवासी दो युवक बेगमपुल पर कुछ सामान खरीदने आए थे। लौटते वक्त उनको ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोक लिया। युवक ने न तो हेलमेट लगा रखा था और न ही डीएल व अन्य कागजात थे। युवक पुलिसकर्मी से सेटिंग कर चला गया। करीब दो घंटे बाद युवक के मोबाइल पर 25 सौ रुपये का ई-चालान का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। वह तुरंत बेगमपुल पहुंचा और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान अन्य पुलिस कर्मचारियों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। अचानक वह बाइक खड़ी कर कहीं चला गया और थोड़ी देर बाद एक बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा। बाइक के पास पहुंचते ही उसने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया और लालकुर्ती थाने ले आए।
युवक के हंगामा करने के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। जब वह बाइक पर पेट्रोल छिड़क रहा था, तो कुछ लोगों ने उसकी वीडियो भी बना ली। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हो गया। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थाना लालकुर्ती पुलिस से हुई है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा रूपये लेने की बात गलत है।