यह भी पढ़ेंः क्रिसमस से जनवरी के आखिर तक बच्चाें की इसलिए इतनी पड़ेंगी छुट्टियां मौत पर ग्रामीणों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन किठौर थाना क्षेत्र में गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर ट्राले ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को रौंद डाला। कायस्थ बड्ढा निवासी 45 वर्षीय उवेस और 15 वर्षीय आसिम आज सुबह उवेस के खेत से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान गांव के बाहर मदरसे के निकट गन्ने से लदे एक ट्रैक्टर ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आसिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उवेस ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतकों के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने मेरठ-परीक्षितगढ़ मार्ग पर जाम लगाते हुए हंगामा कर दिया। घटना के बाद एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव और सीओ किठौर चक्रपाणी त्रिपाठी तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अधिकारियों को घेर लिया।
यह भी पढ़ेंः मायावती ने खेला लोक सभा चुनाव 2019 के लिए अब तक का सबसे बड़ा दाव, विपक्षी पार्टियों में मच गर्इ है हलचल वापस लौट आए थे अधिकारी ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए पुलिस अधिकारी घटनास्थल से वापस मवाना आ गए। इसके बाद अधिकारी ग्रामीणों के शांत होने का इंतजार करते रहे। करीब तीन घंटे बाद जब ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ तक ग्रामीणों की मांग पर अधिकारियों ने मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रालों का आवागमन बंद करने और दोनों मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर, घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। बताया जाता है कि आसिम कक्षा दस का छात्र था।