यह भी पढ़ेंः मंडप में बैठे थे दुल्हा-दुल्हन, फिर शादी में पहुंचे युवक ने कहा कुछ एेसा कि मच गया हंगामा, पुलिस की मौजूदगी में हुए फेरे आश्रम में आग लगाने की कोशिश जिसे अधिकारियों ने मान लिया था, लेकिन पुलिसबल के हटते ही फिर से अराजकतत्वों ने डेरा में आग लगाने की कोशिश की। जिसके कारण डेरा पर खडे़ एक पुराने ट्रक में भीषण आग लग गई। देर रात संदिग्ध हालात में आग लगने की घटना से डेरा में हड़कंप मच गया। डेरा के सेवादारोां ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और फायर विभाग को दी। डेरा सच्चा सौदा के आश्रम में आग लगने की सूचना के बाद मेरठ से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आनन-फानन में मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक आश्रम में खड़ी एक कार और ट्रक के अलावा अन्य काफी सामान राख में तब्दील हो गया था। जानकारी के बाद पहुंचे आश्रम के सेवादारों ने आग लगने को लेकर पूछे गए सवालों से किनारा कर लिया। वहीं दबी जबान में कुछ लोगों पर आश्रम की जमीन पर कब्जा किए जाने के प्रयास का आरोप भी लगाया। हालांकि आग किस कारण लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इसके पीछे आश्रम पर कब्जे का प्रयास करने वाले लोगों का हाथ होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। हालांकि आश्रम के सेवादारों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है।
यह भी पढ़ेंः आॅनलाइन कमरे की बुकिंग के बाद युवती को होटल लाया युवक, बेहोश करके दुष्कर्म किया, फिर हुआ हंगामा, देखें वीडियो बेशकीमती है सच्चा सौदा की जमीन बताते चले कि डेरा सच्चा सौदा की जमीन बेशकीमती है। इस जमीन पर आश्रम बना है वह हाइवे के किनारे बसी हुई हैं। वहीं उसके सामने ही महाभारत कालीन बरनावा का लाक्षागृह भी है। डीआर्इजी अखिलेश कुमार ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि बरनावा जिला बागपत का हिस्सा है, लेकिन वह मेरठ से अधिक नजदीक है।