यह भी पढ़ेंः 125 परिवारों के पलायन के बाद जागे अधिकारी, अब शुरू की ये कार्रवाई सीसीटीवी के साथ पुलिस पिकेट भी इन दिनों प्रहलाद नगर का यह मामला राजनीतिक रंग भी ले चुका है। मामला संज्ञान में आने के बाद इस मोहल्ले में अब पुलिस पिकेट लगाई जा चुकी है। यहां लोगों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग उठाई थी। जिसको लेकर प्रशासन ने लोगों की मांग पर गंभीरता से विचार किया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की पहल पर प्रहलाद नगर मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चालू हो गया। इस दौरान पुलिस और प्रसाशन के लोग भी मौजूद रहे। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी लोगों ने अपने घरों के आगे कैमरे लगवाए। अराजक तत्वों की वीडियो उन्होंने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बार जो सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, उनका रिमोट-कंट्रोल अधिकारियों के हाथों में होगा। जिससे वे वस्तुस्थिति पर नजर रख सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः पलायन मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा- यहां बढ़ रहे हैं अपराध, किया जा रहा है भ्रामक प्रचार, देखें वीडियो 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे प्रहलाद नगर में कुल 500 के लगभग सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मोहल्ले के हर खंभे और संवेदनशील स्थानों के अलावा एंट्री और निकासी के पाइंट पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। कैमरे लग जाने से इस क्षेत्र का कोना-कोना तीसरी आंख की जद में होगा। कैमरे उस स्थान पर भी विभिन्न एंगल से लगाये गए हैं, जहां पर मिश्रित आबादी वाली बस्ती है।