यह भी पढ़ेंः VIDEO: विभागाध्यक्ष ने की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, विरोध में थाने में हंगामा, धरने पर बैठे चिकित्सक आनर किलिंग की इस घटना के बाद प्रेमिका युवती ने अपने परिजनों के खिला फ बगावत शुरू की और अपने परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रेमी को इंसाफ दिलवाने की बात कहकर प्रेमी शैंकी के परिजनों के साथ रहने की जिद की। हर कोई इस जिद के सामने अवाक था। शैंकी के घर में उसकी मां और बहन हैं। बहन की शादी हो चुकी है। पिता की बचपन में मृत्यु हो गई थी। मां ने थोड़ी सी खेती के बूते शैंकी को पढ़ाया लिखाया था। पुलिस (Police) ने शैंकी की हत्या के आरोपी पिता और उसके भाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। प्रेमिका को शैंकी की मां विरमवती अपनी सुपुर्र्दगी में अपने साथ अपने गांव ले आयी। शैंकी की मां अपने मायके परीक्षितगढ़ के गांव पूठी में रहती हैं। जब शैंकी की मां उसकी प्रेमिका को लेकर गांव में पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों का घर में तांता लगा रहा था।
यह भी पढ़ेंः युवती ने धर्म परिवर्तन करने के बाद की शादी, परिजनों ने पंचायत करके हत्या की दी धमकी मां विरमवती और उसकी प्रेमिका पर जैसे गमों का पहाड़ टूट पड़ा था। आनर किलिंग (Honor Killing) में अपने बेटे को खोने के बाद मां ने उसकी प्रेमिका को भी ढांढ़स बंधाया और एक-दूसरे को सहारा देकर नई जिंदगी जीने लगी। प्रेमिका भी शैंकी की मां के प्रति बहुत समर्पित थी। इसके बाद शैंकी मां ने उसकी प्रेमिका की शादी के लिए रिश्ते ढूंढ़ने शुरू किए। उनकी रिश्तेदारी में एक युवक शैंकी की प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए तैयार हो गया। दोनों की शादी 6 जुलाई 2019 को हो गई। शैंकी की मां ने उसका कन्यादान किया। शादी के बाद भी अपने पति के साथ वह शैंकी की मां का हालचाल पूछने आती है। शैंकी की मां का कहना है कि वह अपने मृत बेटे को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। सरकार से मदद चाहती हूं, ताकि वह बेटे को इंसाफ दिला सके।