मेरठ

काफी इंतजार के बाद जब हुर्इ झमाझम बारिश तो सबने ली राहत आैर एेसे की मस्ती, देखें तस्वीरें

मेरठ में बारिश से लोगों को राहत, किसान भी खुश हुए

Jul 14, 2018 / 05:50 pm

sanjay sharma

1/7

मेरठ में हुर्इ जमकर बारिश के दौरान कुछ इस तरह दिखार्इ पड़ा आकाश। लोगों ने इस बारिश का खूब आनंद लिया।

2/7

शनिवार की सुबह आयी बारिश के दौरान स्कूल-कालेज से लौटने वाले स्टूडेंट्स ने रुककर नहीं, बल्कि बारिश में भीगना ही बेहतर समझा।

3/7

मेरठ में बारिश के दौरान शहर के कर्इ पुराने इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर लोगों को इस तरह गुजरना पड़ा।

4/7

शनिवार को मेरठ बारिश के कारण जलभराव देखने को मिला। नगर निगम ने दावे किए थे कि सभी नालों की सफार्इ करा दी गर्इ आैर शहर में कहीं पानी नहीं भरेगा। इसके बावजूद कर्इ इलाकों में जलभराव हुआ।

5/7

मेरठ में शनिवार को सुबह से लेकर स्कूली बच्चों की छुट्टी होने तक बारिश होती रही। बच्चे बारिश का आनंद लेते हुए अपने घर लौटे।

6/7

मेरठ में शनिवार को बारिश होने के समय रुका जा सकता था, लेकिन बच्चों आैर बड़ों ने साथ-साथ बारिश में भीगने का आनंद लिया।

7/7

मेरठ में शनिवार को आयी तेज बारिश में लोगों ने अपने परिवार के साथ इसमें भीगने का आनंद लिया।

Hindi News / Photo Gallery / Meerut / काफी इंतजार के बाद जब हुर्इ झमाझम बारिश तो सबने ली राहत आैर एेसे की मस्ती, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.