यह भी पढ़ेंः मायावती के खास इस पूर्व मंत्री ने अपने मीट प्लांट में बनी मस्जिद ढहाई भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो युवक के सिर से खून बह रहा था और समीप में ही एक बाइक खड़ी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को जगह-जगह और सड़क पर खून की बूंदें नर्ज आयी। जिसका पीछा करते हुए खरखौदा पुलिस दायरा, जरौठी रोड होते हुए नई मंडी के पास गढ़ रोड हापुड़ तक पहुंच गई। इसके आगे खून की बूंदें नहीं मिलीं। जिसके बाद पुलिस वापस लौट गई। पुलिस के अनुसार मृतक युवक के कपड़ों से एक आधार कार्ड मिला है। मृतक की शिनाख्त मुकुल (20) पुत्र प्रेमचंद निवासी ओमनगर सैदपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा मेरठ के रूप में हुई है। प्रेमचंद सेना में रह चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार मृतक पिछले दो महीने से हापुड़ के मोहल्ला देवलोक कॉलोनी में अपनी मां के साथ रह रहा था। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि हत्या में करीबियों का हाथ माना जा रहा है। पुलिस हर तथ्य पर पड़ताल कर रही है।
दोस्त की बाइक लेकर निकला था मृतक मुकुल के शव के पास बाइक पड़ी मिली थी। वह बाइक उसके दोस्त सचिन की थी। मूलरूप से बुलंदशहर जनपद के शहदपुर निवासी मुकुल उर्फ भोलू पुत्र प्रेम सुंदर सिरोही परिवार के साथ मेरठ में कंकरखेड़ा स्थित ओमनगर कालोनी में रहता था। उसकी मौसी हापुड़ स्थित देवलोक कालोनी में रहती थी। गत दो माह से मुकुल मौसी के मकान के बराबर में अपनी मां के साथ किराए पर रह रहा था। परिजनों का कहना है कि वह मेरठ आता-जाता था। उसने दो दिन पूर्व अपने दोस्त सचिन से बाइक बदली थी। बाइक लेकर वह सोमवार को मेरठ से हापुड़ के लिए चला था। लेकिन घर नहीं पहुंचा। वहीं एसपी देहात अविनाश पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लगता है। घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच चल रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को पता चलेगा।