यह भी पढ़ेंः मेरठ में बसपा नेता को गोलियों से भूना, चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी डरकर एटीएम में जा छिपे यह भी देखेंः मायावती के इस खास ने भाजपा सरकार पर लगाया हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप बसपा के पूर्व विधायक का था करीबी मेरठ कालेज की छात्र राजनीति में शामिल अजय उर्फ गुड्डू चौधरी बसपा के पूर्व विधायक योगेश वर्मा का करीबी था। गुड्डू पर कर्इ मुकदमे दर्ज थे आैर वह जेल से 15 दिन पहले ही छूटा था। मवाना रोड के टेम्पो स्टैंड के पास कार से अपने गांव लौट रहे अजय उर्फ गुड्डू चौधरी को दो बाइक पर सवार बदमाशों ने आेवरटेक करके रोका आैर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी थी। मारपीट के बाद बदमाशों की चुंगल से छूटे अजय उर्फ गुड्डू चौधरी पर उन्होंने गोलियां भी चलार्इ। गोलियों की आवाज से चेकिंग कर रहे दोनों पुलिसकर्मी पास के ही एटीएम में घुस गए। बसपा नेता गोलियां लगने के बाद करीब 800 मीटर दौड़ा आैर फिर गिर गया। बदमाशों ने वहां पहुंचकर पर भी उस पर गोलियां चलार्इ आैर फरार हो गए। बताते हैं कि आसपास के लोगों ने गुड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया। तब पुलिस अफसर पहुंचे। लोगों में पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर बहुत आक्रोश था। मृतक के परिजनों के साथ उन्होंने पुलिस अफसरों के सामने गुस्सा भी जाहिर किया।