मेरठ

तलाक देने के बाद पंचायत करके लगाई 20 हजार की कीमत, जानिए फिर क्या हुआ

नौ महीने पहले मेरठ की बेटी की शादी हुई थी दिल्ली
शादी के बाद से पति दहेज के लिए करता था मारपीट
मायके वालों ने दामाद के खिलाफ थाने में की शिकायत

मेरठAug 24, 2019 / 11:59 am

sanjay sharma

मेरठ। नौ महीने पहले मेरठ की एक बेटी की शादी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई थी। शादी के बाद से ही पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। हाल ही पत्नी के मायके वाले उसका हालचाल लेने दिल्ली गए हुए थे तो पति ने उनके सामने ही उसे मारापीटा और उसे तीन तलाक बोल दिया। उनके विरोध करने पर पति नहीं माना। मायके वाले अपनी बेटी को मेरठ ले आए। इसके बाद समझौते के नाम पर पति पक्ष ने यहां पंचायत बुलाई और विवाहिता की 20 हजार कीमत लगा दी। इस पर मायके वालों ने अपने दामाद के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन क्षेत्रों में बिगड़ेगी स्थिति

पंचायत का फैसला नहीं माना

लिसाड़ी गेट के फतेउल्लापुर की युवती की शादी नौ महीने पहले सीलमपुर दिल्ली के युवक से हुई थी। बताते हैं कि युवती के पिता ने शादी में दहेज दिया था, लेकिन पति और दहेज लाने की बात कहकर उनकी बेटी को मारता-पीटता था। आरोप है कि 14 अगस्त को मायके वालों के सामने ही पति ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। इस पर मायके वालों ने विरोध जताया तो पति ने नहीं माना। मायके वाले अपनी बेटी को अपने साथ मेरठ ले आए। शुक्रवार को बेटी के ससुराल वाले फतेउल्लापुर पहुंचे और समझौते की बात कहकर यहां पंचायत की। पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों ने मेहर की रकम 20 हजार और अन्य सामान वापस करने की बात कही।
यह भी पढ़ेंः दो सगी बहनों के तलाक को लेकर पंचायत ने किया ये फैसला तो हर कोई रह गया दंग

मायके वालों ने की थाने में शिकायत

पंचायत में अपनी बेटी की 20 हजार कीमत व अन्य सामान की लगाई गई बोली से मायके वाले नाराज हो गए और उन्होंने कोई भी बात मानने से मनाकर कर दिया। मायके वालों ने पंचायत का विरोध करने के बाद लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने कोई पंचायत होने से इनकार करते हुए शिकायत की जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है।

Hindi News / Meerut / तलाक देने के बाद पंचायत करके लगाई 20 हजार की कीमत, जानिए फिर क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.