यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने दी भारी बारिश की चेतावनी, इन क्षेत्रों में बिगड़ेगी स्थिति पंचायत का फैसला नहीं माना लिसाड़ी गेट के फतेउल्लापुर की युवती की शादी नौ महीने पहले सीलमपुर दिल्ली के युवक से हुई थी। बताते हैं कि युवती के पिता ने शादी में दहेज दिया था, लेकिन पति और दहेज लाने की बात कहकर उनकी बेटी को मारता-पीटता था। आरोप है कि 14 अगस्त को मायके वालों के सामने ही पति ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। इस पर मायके वालों ने विरोध जताया तो पति ने नहीं माना। मायके वाले अपनी बेटी को अपने साथ मेरठ ले आए। शुक्रवार को बेटी के ससुराल वाले फतेउल्लापुर पहुंचे और समझौते की बात कहकर यहां पंचायत की। पंचायत में ससुराल पक्ष के लोगों ने मेहर की रकम 20 हजार और अन्य सामान वापस करने की बात कही।
यह भी पढ़ेंः दो सगी बहनों के तलाक को लेकर पंचायत ने किया ये फैसला तो हर कोई रह गया दंग मायके वालों ने की थाने में शिकायत पंचायत में अपनी बेटी की 20 हजार कीमत व अन्य सामान की लगाई गई बोली से मायके वाले नाराज हो गए और उन्होंने कोई भी बात मानने से मनाकर कर दिया। मायके वालों ने पंचायत का विरोध करने के बाद लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने कोई पंचायत होने से इनकार करते हुए शिकायत की जांच करके कार्रवाई करने की बात कही है।