यह भी पढ़ेंः योगी सरकार पर छात्र राजनीति कुचलने का आरोप, राज्यपाल से की बड़ी मांग, देखें वीडियो हाथ में डंडा लेकर चौराहों पर मुस्तैद दिखने वाले होमगार्ड के जवानों के हाथ में आज कटोरा दिखाई दे रहा था। होमगार्ड के जवान वर्दी पहनकर भीख मांगते नजर आए। शहर के चौराहों, रोडवेज बस स्टैंड और बाजार में होमगार्ड के जवान कटोरा लेकर भीख मांगते दिखाई दिए। बता दें कि प्रदेश सरकार ने होमगार्ड के 25 हजार जवानों को सिविल पुलिस से वापस कर दिया है। फलस्वरूप इतने जवान और उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिन होमगार्ड जवानों के बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। उनकी फीस भरने और बच्चों भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हालांकि जिले में कितने होमगार्ड पदमुक्त होंगे, यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन योगी सरकार के इस आदेश के बाद से होमगार्ड जवानों के चेहरे की हवाइयां उड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़ेंः Reality Check: 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त को लेकर मचा हड़कंप, लेकिन चौंकाने वाली वजह आयी सामने सरकार के इस फैसले का असर सिर्फ 25 हजार होमगार्ड जवानों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवार पर भी पड़ेगा। होमगार्ड जवानों का कहना था कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार कर्मचारियों को दीवाली का बोनस बांटने की घोषणा कर चुकी है तो दूसरी ओर 25 हजार होमगार्ड की छुट्टी कर उनकी और उनके परिवार की दीवाली काली कर दी है। होमगार्ड के जवान जब भीख मांग रहे थे तो इसको देखने वालों की भीड़ लग गई। अधिकाश होमगार्ड के जवानों ने उसी चौराहे पर भीख मांगी, जहां पर वे भी डंडा लेकर मुस्तैद रहा करते थे।