एडीजी प्रशांत कुमार ने एसपी सिटी के वायरल वीडियो के बारे में बताया कि यह वीडियो एक सप्ताह पुरानी है। 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद पथराव को शांत करने के लिए एसपी सिटी एएन सिंह गए हुए थे। वहां भारत विरोधी नारे लग रहे थे और पड़ोसी देश के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। ऐसे में पुलिस अफसरों ने संयम से काम लेकर स्थिति संभाली थी। एडीजी जोन ने कहा कि वहां खड़े लोगों को भी पुलिस अफसरों ने कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से रही और माहौल भी शांत रहा। मेरठ की जनता ने साबित कर दिया कि वे किसी के बहकावे में नहीं आने वाले। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि अब एसपी सिटी का वीडियो वायरल जारी करना साजिश का हिस्सा लगता है और इसकी जांच कराई जा रही है।