यह भी पढ़ेंः Meerut Alert: प्रशासनिक और पुलिस अफसर सड़क पर उतरे, पांच को हिरासत में लिया, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व विरोध प्रदर्शन की आड़ लेकर हिंसा और आगजनी में शामिल हो सकते हैं। ऐसे आपराधिक तत्वों पर निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरठ में रात बारह बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा अफवाहें नहीं फैलने के मद्देनजर बंद की गई हैं। रात बारह बजे के बाद स्थिति की दोबारा समीक्षा की जाएगी। उसके बाद इंटरनेट सेवा पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे मेरठ जोन में शांति व्यवस्था कायम है। लोगों से यही अपील है कि अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल न दें। एडीजी जोन के साथ-साथ डीएम अनिल ढींगरा और एसएसपी अजय साहनी और अन्य अफसरों ने शहर के विभिन्न प्वाइंटों पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।