मेरठ

बड़ा खुलासा- एडीजी जेल ने बताया, इस वजह से मारा गया मुन्‍ना बजरंगी को- देखें वीडियो

जेलर, डिप्टी जेलर, हेड वार्डन और वार्डन काे किया गया सस्पेंड

मेरठJul 09, 2018 / 01:26 pm

sharad asthana

बड़ा खुलासा- एडीजी जेल ने बताया, इस वजह से मारा गया मुन्‍ना बजरंगी को

बागपत। वेस्‍ट यूपी में सोमवार को कुख्यात माफिया डॉन मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या कर दी गई। रविवार रात उसे पेशी पर झांसी से लाया गया था। मुन्ना बजरंगी पर बसपा के पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने का आरोप था। इसकी सुनवाई के लिए सामेवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाना था। मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या का आरोप सुनील राठी पर लग रहा है। जेल में सुनील राठी गैंग के लोग बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मौके पर है और जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें

जानिए कौन है सुनील राठी, जिस पर लगा है मुन्‍ना बजरंगी को मारने का आरोप- देखें तस्‍वीरें

सुबह 6 बजे हुई वारदात

इस मामले में एडीजी जेल चंद्रप्रकाश का कहना है कि सुबह 6 बजे जेल में झगड़े के दौरान मुन्‍ना बजरंगी को गोली मारी गई है। उसे सुनील राठी ने गोली मारी है। उनका कहना है क‍ि वारदात के बाद हथियार को गटर में फेंक दिया गया था। इस मामले में उन्‍होंने जेल की सुरक्षा में गंभीर चूक को भी स्‍वीकारा। इस मामले में जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डन अरजिन्दर सिंह और वार्डन माधव कुमार काे सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले की ज्यूडिशियल इंक्वायरी होगी। पोस्‍टमार्टम भी पैनल से कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें

इस कुख्‍यात पर लगा मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या का आरोप, जानिए कौन है वह

सुनील राठी का नाम आया सामने

वहीं, इस मामले में मुन्‍ना बजरंगी के वकील ने कहा कि मुन्‍ना बजरंगी की सुनील राठी ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। उनके बीच में कोई विवाद नहीं था। आरोप है क‍ि किसी के कहने पर यह हत्‍या की गई है। बागपत के एक मुकदमे में मुन्‍ना बजरंगी को यहां लाया गया था। लोकेश दीक्षि‍त की शिकायत में मुन्‍ना बजरंगी का नाम नहीं था। पकड़े गए अभियुक्‍तों ने भी मुन्‍ना बजरंगी का नाम नहीं लिया था। 2005 में हुए विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्‍या के मामले में वह जेल में बंद था।
यह भी पढ़ें

Big Breaking: पूर्वांचल के डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या, जेलर व डिप्टी जेलर समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

वकील ने लगाए आरोप

उनका कहना है क‍ि जेल में हथियार पहुंचने में जेल के अधिकारियों का हाथ रहा है। जैमर और मोबाइल नंबर अंदर न ले जाने का दावा करने वाले जेल प्रशासन का भी हथियार अंदर पहुंचने में हाथ रहा है। अभी यह नहीं पता क‍ि हथियार कौन साथ था लेकिन करीब दस गोलियां मारी गई हैं। इस हत्‍याकांड में किसी और का हाथ है।
यह भी पढ़ें

Big Breaking: वेस्ट यूपी में पीएम मोदी केे आने से कुछ घंटे पहले मुन्ना बजरंगी की हत्या, सीएम योगी ने उठाया ये बड़ा कदम

Hindi News / Meerut / बड़ा खुलासा- एडीजी जेल ने बताया, इस वजह से मारा गया मुन्‍ना बजरंगी को- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.