मेरठ

Holi पर अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाई जाएंगी, यात्रियों की परेशानी होगी कम तो कर्मचारियों को मिलेगा विशेष पैकेज

Highlights

6 से 15 मार्च तक चलाई जाएंगी अतिरिक्त बसें
होली पर भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
लगातार 10 दिन काम करने पर मिलेगा पैकेज

मेरठFeb 29, 2020 / 05:33 pm

sanjay sharma

मेरठ। होली (Holi) पर इस बार बस की यात्रा करने पर लोगों को परेशानी नहीं होगी। होली पर आने-जाने के लिए परिवहन निगम ने अतिरिक्त रोडवेज बसें (Extra Buses) चलाने का निर्णय लिया है, जो अलग-अलग रूटों पर छह से 15 मार्च तक चलाई जाएंगी। लोगों को बस यात्रा से परेशानी नहीं होगी तो चालक व परिचालकों के लिए भी विशेष पैकेज की सुविधा की गई है। लगातार 10 दिन कार्य करने वाले चालक-परिचालकों को चार हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। साथ नौ दिन तक लगातार निर्धारित निर्धारित किलोमीटर का संचालन करने वाले चालक-परिचालक को 350 रुपये की दर से 3150 रुपये दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः जनप्रतिनिधियों को नोटिस दिए जाने पर पुलिस अफसरों पर भड़के भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, कही ये बड़ी बात

मेरठ डिपो के प्रभारी डीके भारद्वाज के अनुसार मेरठ से दिल्ली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कोटद्वार, ऋषिकेश, शामली के लिए 48 अतिरिक्त बसें होली पर चलाई जाएंगी, ताकि लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बसों का संचालन छह से 15 मार्च तक होगा। कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए विशेष स्कीम लागू की गई है। मेरठ डिपो से संचालित होने वाली बसों को जयपुर, कोटद्वार व बरेली के लिए चलाया जाएगा। मेरठ-देहरादून-दिल्ली के लिए पांच बसें, मेरठ-दिल्ली-ऋषिकेश के लिए पांच बसें, मेरठ-दिल्ली-कोटद्वार के लिए पांच बसें, मेरठ-हस्तिनापुर-दिल्ली के लिए पांच बसें, मेरठ से दिल्ली पांच बसें और मेरठ से शामली रूट पर पांच बसें बढ़ाई गई हैं।
यह भी पढ़ेंः सपा के पूर्व मंत्री ने बेटे की शादी में जमकर की हर्ष फायरिंग, दूल्हे पर भी मुकदमा दर्ज, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

Hindi News / Meerut / Holi पर अतिरिक्त रोडवेज बसें चलाई जाएंगी, यात्रियों की परेशानी होगी कम तो कर्मचारियों को मिलेगा विशेष पैकेज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.