मेरठ

यह अभिनेत्री यहां से नहीं मुंबर्इ से लड़ेगी चुनाव, पार्टी नेताआें में टिकट को लेकर मची उथल-पुथल

सपा-बसपा गठबंधन आैर भाजपा की मजबूत स्थिति को देखते हुए तय होगा कांग्रेस का उम्मीदवार
 

मेरठFeb 06, 2019 / 05:45 pm

sanjay sharma

इस अभिनेत्री के उम्मीदवारी छोड़ने पर कांग्रेसियों में टिकट को लेकर मच रहा घमासान, ये लगे हैं लाइन में

मेरठ। महीने भर की राजनीतिक उथल-पुथल आैर बदलाव के बाद उम्मीदवारी को लेकर सभी पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। पहले सपा-बसपा गठबंधन आैर फिर कांग्रेस में प्रियंका गांधी वाड्रा को महासचिव बनाए जाने आैर वेस्ट यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को देने से यूपी खासी उथल-पुथल मची हुर्इ है। अब एक आैर झटका मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर कांग्रेस में हो रहा है। सूत्रों की मानें तो फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेता नगमा इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने का मन बना चुकी हैं। नगमा के उम्मीदवारी का दावा छोड़ने की जानकारी मिलने के साथ कांग्रेस के स्थानीय पार्टी नेताआें में अच्छा खासा घमासान मचा हुआ है आैर टिकट दावेदारी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट पर एेसा उम्मीदवार उतारने के मूड में है, जो सपा-बसपा की गठबंधन के बावजूद भाजपा की घेराबंदी करते हुए यहां से पार्टी के लिए जीत हासिल कर सके।
यह भी पढ़ेंः Weekly rashifal: जानिए इस सप्ताह किस राशि के लोग अपनी मस्ती में रहेंगे मस्त, किसको मिलेगा जीवनसाथी से तनाव, देखें वीडियो

मुंबर्इ से लड़ सकती हैं चुनाव

पिछले लोक सभा चुनाव में मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट से सभी को चौंकाते हुए पार्टी हार्इकमान ने नगमा को उम्मीदवार बनाया था। वह करीब 43 हजार वोट ही हासिल कर पायी थी। राजेंद्र अग्रवाल ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल करते हुए पांच लाख 32 हजार 981 वोट हासिल की थी। बसपा उम्मीदवार शाहिद अखलाक ने करीब तीन लाख वोट हासिल किए थे, जबकि शाहिद मंजूर ने दो लाख ग्यारह हजार 759 वोट प्राप्त किए थे। इस बार नगमा ने मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट की बजाय पार्टी हार्इकमान से मुंबर्इ से चुनाव लड़ने की इच्छा जतार्इ है।
यह भी देखेंः VIDEO: सप्ताह के पहले दिन मेरठ का मौसम का हाल देख दंग रह जाएंगे आप

नर्इ उम्मीदवारी में ये नाम उभरे

मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट पर नगमा द्वारा हटने की इच्छा के बाद से स्थानीय कांग्रेस नेताआें में घमासान मच गया है। टिकट की दावेदारी को लेकर कर्इ नाम चल रहे हैं। इनमें पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दयानंद गुप्ता, पार्टी के लीगल सेले के राष्ट्रीय सचिव विपुल माहेश्वरी, युवा किसान नेता व पार्टी प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी का नाम पहले से ही चल रहा था, लेकिन नगमा की उम्मीदवारी से हटने के बाद ये नाम तेजी से उभरे हैं।

Hindi News / Meerut / यह अभिनेत्री यहां से नहीं मुंबर्इ से लड़ेगी चुनाव, पार्टी नेताआें में टिकट को लेकर मची उथल-पुथल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.