यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में सुबह छा गया अंधेरा, बारिश के साथ पड़े आेले, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी ये बड़ी चेतावनी यह भी पढ़ेंः यूपी के इस जनपद के कर्इ गांव कैंसर की चपेट में, ग्रामीणों ने प्रशासन को जगाने के लिए किया ये काम, देखें वीडियो मुंबर्इ से लड़ सकती हैं चुनाव पिछले लोक सभा चुनाव में मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट से सभी को चौंकाते हुए पार्टी हार्इकमान ने नगमा को उम्मीदवार बनाया था। वह करीब 43 हजार वोट ही हासिल कर पायी थी। राजेंद्र अग्रवाल ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल करते हुए पांच लाख 32 हजार 981 वोट हासिल की थी। बसपा उम्मीदवार शाहिद अखलाक ने करीब तीन लाख वोट हासिल किए थे, जबकि शाहिद मंजूर ने दो लाख ग्यारह हजार 759 वोट प्राप्त किए थे। इस बार नगमा ने मेरठ-हापुड़ लोक सभा सीट की बजाय पार्टी हार्इकमान से मुंबर्इ से चुनाव लड़ने की इच्छा जतार्इ है। मेरठ हापुड़ लोक सभा सीट पर नगमा द्वारा हटने की इच्छा के बाद से स्थानीय कांग्रेस नेताआें में घमासान मच गया है। टिकट की दावेदारी को लेकर कर्इ नाम चल रहे हैं।