मेरठ

इस अभिनेता ने नशे में कालोनी में उत्पात मचाया, फिर थाने में किया हंगामा

कालोनी के लोगों ने पुलिस के सामने इस अभिनेता पर लगाए आरोप
 

मेरठJun 07, 2018 / 05:15 pm

sanjay sharma

इस अभिनेता ने नशे में कालोनी में उत्पात मचाया, फिर थाने में किया हंगामा

मेरठ। अपनी घटिया हरकतों के कारण सुर्खियों में रहने वाले अभिनेता राजा चौधरी ने एक बार फिर मेरठ का नाम शर्म से झुका दिया। मेरठ अपने आवास पर आए राजा चौधरी ने पहले तो खूब शराब पी और इसके बाद अपनी कालोनी में उत्पात मचाया। कालोनीवासियों ने जब उनको इस बात से रोका तो उन्होंने कालोनीवासियों के साथ मारपीट की। कालोनीवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस राजा चौधरी को थाने ले आई। थाने पर पहुंचकर राजा चौधरी ने हंगामा किया और कालोनीवासियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। थाना पुलिस ने जब उनसे मेडिकल कराने की बात कही तो बाथरूम जाने की बात कहकर वे वहां से गायब हो गए। चार दिन पहले राजा चौधरी ने कानपुर में शूटिंग के दौरान भी हंगामा किया था।
यह भी पढ़ेंः कार की डिग्गी खोलते ही हुआ कुछ ऐसा कि लोगों के सामने गिड़गिड़ाने लगा यह शख्स

अभद्रता के बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया

बिग बाॅस फेम अभिनेता राजा चौधरी गढ़ रोड स्थित अजंता कालोनी में रहते हैं। कालोनीवासियों का आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर कालोनी वासियों के साथ अभद्रता की। उनके पड़ोसियों ने जब इसका विरोध किया तो वे गाली देने लगे। लोगों ने थाना मेडिकल फोन कर इसकी जानकारी दी। जिस पर मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राजा चौधरी को थाने में ले आई।
यह भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ दिल्ली आयी तीन बच्चों की मां, फिर बाथरूम के अंदर…

राजा चौधरी ने ही लगा दिए आरोप

राजा चौधरी थाने में बताया कि उनकी कालोनी के लोग उनसे मारपीट कर रहे हैं उनकी रिपोर्ट लिखी जाए। पुलिस ने राजा चौधरी का मेडिकल कराने की बात कही तो वह थाने से बाथरूम जाने की बात कहकर गायब हो गए। राजा चौधरी कई भोजपुरी फिल्मों के अलावा सीरियल में काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः इस पत्ते के साथ करें बजरंगबली की पूजा, इसके बाद देखें चमत्कार

पहले भी कई बार कर चुके हैं हंगामा

राजा चौधरी इससे पहले भी शराब के नशे में हंगामा कर चुके हैं। उनकी इसी आदत के कारण अब उन्हें कोई डायरेक्टर या प्रोड्यूसर अपनी फिल्म में नहीं लेता। जिस कारण राजा चौधरी और ज्यादा तनाव में आ गए हैं नतीजा वे शराब के अधिक आदी हो चुके हैं। कालोनीवासियों की मानें तो वह दिन से ही शराब के नशे में डूबे रहते हैं। उनको सुबह से ही होश नहीं रहता कि वे कहां हैं। उनके इसी व्यवहार के कारण उनकी पत्नी टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी उन्हें छोड़ चुकी है।

Hindi News / Meerut / इस अभिनेता ने नशे में कालोनी में उत्पात मचाया, फिर थाने में किया हंगामा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.