मेरठ

Yakub Qureshi Meerut: बसपा नेता याकूब कुरैशी पर एक्शन, सराय बहलीम की कोठी कुर्क, देखें वीडियो

Yakub Qureshi Meerut : मेरठ में मीट माफिया और बसपा नेता याकूब कुरैशी पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आज सोमवार को याकूब कुरैशी की चार करोड़ की कोठी कुर्क कर ली गई।

मेरठApr 03, 2023 / 07:17 pm

Kamta Tripathi

बसपा नेता याकूब कुरैशी की कोठी कुर्क करने के बाद पुलिस द्वारा लगाया गया नोटिस।

बसपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व विधायक और मीट माफिया याकूब कुरैशी की चार करोड़ की कोठी पुलिस ने कुर्क कर ली है। बसपा नेता याकूब कुरैशी की ये कोठी सराय बहलीम में स्थित है।
सोनभद्र जेल में बंद गैंगस्टर बसपा नेता याकूब कुरैशी के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। पुलिस अब तक याकूब कुरैशी के आलीशान मकानों को कुर्क कर चुकी है। सीओ रूपाली राय के नेतृत्व में बसपा नेता याकूब कुरैशी की संपत्ति की कुर्की कार्यवाही हो रही है।
सीओ रूपाली राय ने बताया कि अभी तक 25 करोड की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। आज सराय बहलीम स्थित जिस मकान की कुर्की की गई है। उसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

Meerut News: सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात सिपाही मेरठ में लापता, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jpywd
उन्होंने बताया कि याकूब कुरैशी की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि अभी याकूब कुरैशी की लग्जरी गाड़ियां और कुछ जमीन कुर्क करनी बाकी हैं

हालांकि पूर्व मंत्री ने कुर्की से बचाने के लिए यह भवन किसी अन्य के नाम कर दिए हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि भवनों का मालिकाना हक याकूब कुरैशी व उनके परिवार के लोगों का है।

a323.jpg
इससे पहले पुलिस ने खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव में नौ करोड़ रुपए के खेत व सराय बहलीम स्थित आलीशान कोठी समेत 13 करोड़ रुपए की कीमत के छह भवन व खरखौदा में तीन करोड़ रुपए के खेत मिलाकर 25 करोड़ की संपत्ति को कुर्क की है।

Hindi News / Meerut / Yakub Qureshi Meerut: बसपा नेता याकूब कुरैशी पर एक्शन, सराय बहलीम की कोठी कुर्क, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.