वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि औघडनाथ मंदिर कमेटी के साथ निरीक्षण किया है। मंदिर में बने कंट्रोल रूम देखा है। उन्होंने कहा कि इस बार पूरे दो साल बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी अपील होगी कि पूरे कांवड़ यात्रा को अच्छा करने को इसको सफल बनाने में सभी सहयोग करें। यह कांवड़ यात्रा पूरे देश में मिसाल होगी। अवनीश अवस्थी ने कहा कि इतना ही कहूंगा कि मुख्यमंत्री का इस बार का सपना है कि ऐसी व्यवस्था हो कि कांवड़ यात्रा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो,हम सबको मुख्यमंत्री के इस सपने को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है।
यह भी पढ़े : Kanwad Yatra 2022 : अपर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी आज मेरठ में कांवड़ यात्रा तैयारी की करेंगे समीक्षा कानून व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवभक्तों से अपील है कि वो कांवड यात्रा के दौरान डीजे निर्धारित ध्वनि में बजाए। जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांवड़ संघों की बैठक हो चुकी है। हम लोग पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लागू करने में कटिबद्ध हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर सप्ताह वीडियो कांंफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा करते हैं। इस दौरान एडीजी,आईजी,कमिश्नर मेरठ,एसएसपी मेरठ सहित आलाधिकारी उपस्थित रहे।