मेरठ

सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा ये सामान, लोगों के लिए साबित हो रहा जानलेवा

ताजा मामला मेरठ के मवाना कस्बे का है। जहां पुराने बस अड्डे के पास एक बाइक सवार युवक पर अज्ञात शख्स ने तेजाब फेंक दिया।

मेरठOct 08, 2018 / 03:58 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। शहर में खुलेआम गली-मोहल्ले में तेजाब की बिक्री हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी जिले में तेजाब की बिक्री पर रोक नहीं लग पाई है। रेहड़ियों और ठेलों पर प्रतिदिन गली-मोहल्ले में तेजाब की बोतलें बेचते लोग दिख जाएंगे। तेजाब की खुलेआम बिक्री के चलते दुश्मनी निकालने के उद्देश्य से लोगों पर तेजाब फेंकने के मामले भी बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
युगल के जहर खाने के बाद किशोरी की मौत से मचा हड़कंप, पिता ने लगाए किशाेर के परिजनों पर ये आरोप

ताजा मामला मेरठ के मवाना कस्बे का है। जहां पुराने बस अड्डे के पास एक बाइक सवार युवक पर अज्ञात शख्स ने तेजाब फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद युवक भाग निकला। तेजाब से बाइक सवार युवक झुलस गया और वह चिल्लाने लगा जिस पर लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला काबली गेट निवासी मो. वसीम पुत्र मो. यूसुफ रविवार को अपनी बाइक से पुराने बस अड्डे की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें
गोवंश को ऑटो में लादकर ले जा रहे तस्करों ने विरोध करने पर मजदूरों का कर दिया ऐसा हाल

आरोप है कि इस दौरान अज्ञात युवक ने उसके ऊपर अचानक तेजाब फेंक दिया। शरीर पर तेजाब गिरने से युवक जलन के कारण चिल्लाने लगा। घटना को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया। वसीम का शोर सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने मामले की जानकारी ली और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने घटना की जानकारी ली। चिकित्सकों ने उपचार के बाद वसीम को घर भेज दिया। वसीम के पिता युसूफ ने थाने पर अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी है। थाना प्रभारी मनीष बिष्ट का कहना है कि परिजन किसी भी रंजिश से इंकार कर रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी देखें-खेत में पानी देने पहुंचे किसान की एेसे कर दी गर्इ हत्या

आदेश के बाद भी बिक रहा खुलेआम तेजाब
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी गलियों में ठेलों व साइकिल पर खुलेआम तेजाब बेचा जा रहा है। इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि बिना लाइसेंस धारक के तेजाब नहीं बेचा जा सकता। लाइसेंस धारक भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेने के बाद ही तेजाब बेच सकता है। खुलेआम तेजाब बेचे जाने के कारण ही इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं। एसडीएम मवाना अंकुर श्रीवास्तव का कहना है कि अभियान चलाकर ऐसे लोगों को पकड़ा जायेगा जो बिना लाइसेंस के तेजाब बेच रहे हैं।

Hindi News / Meerut / सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा ये सामान, लोगों के लिए साबित हो रहा जानलेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.