मेरठ

मुन्ना बजरंगी को गोली मारने के बाद हत्यारे सुनील राठी ने गन को ऐसे लगाया ठिकाने

जेल में हुई हत्या के बाद जेलर सहित 4 सस्पेंड

मेरठJul 09, 2018 / 02:48 pm

Iftekhar

मुन्ना ने भाजपा विधायक कृष्णनंद को सरेआम गोलियों से भूना था

मेरठ. बागपत की जेल में पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एडीजी जेल चंद्र प्रकाश के मुताबिक सुबह 6 बजे बागपत जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी को गोली मारी गई। उन्होंने बताया कि मुन्ना को कुख्यात बदमाश सुनील राठी नाम के कैदी ने गोली मारी। इसके बाद उसने हथियार को गटर में फेंक दिया। पुलिस अब इस मामले में सुनील राठी से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सुनील राठी और मुन्ना बजरंगी का कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। बताया जाता है कि मुन्ना बजरंगी भी झांसी जेल में फोन का इस्तेमाल कर रहा था।

गौरतलब है कि मुन्ना बजरंगी को रविवार रात को ही झांसी से बागपत की जेल में लाया गया था। बागपत के कोर्ट में सोमवार को ही मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी। इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। दरअसल, मुन्ना पर बड़ौत के पूर्व बसपा विधायक लोकेश दीक्षित और उनके भाई नारायण दीक्षित से 22 सितंबर 2017 को फोन पर रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप था। इसी सिलसिले में सुनवाई के लिए वह बागपत लाया गया था।

मुन्ना को दो सहयोगियों की भी हो चुकी है हत्या
मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने 10 दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजरंगी की हत्या की आशंका जताई थी। तब सीमा ने कहा था कि झांसी जेल में बंद उनके पति का एनकाउंटर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया ता कि एसटीएफ में तैनात एक अधिकारी के इशारे पर ऐसा हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि इस अफसर के कहने पर ही जेल में बजरंगी को खाने में जहर देने की कोशिश तक की गई। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि था कि सिर्फ पति ही नहीं, मेरे पूरे परिवार पर जान का खतरा है। इससे पहले मेरे भाई की हत्या 2016 में की गई, लेकिन पुलिस ने इस मामले में सिर्फ टालमटोल कर केस बंद कर दिया। इसके बाद हमारे शुभचिंतक तारिक मोहम्मद की भी हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस खाली हाथ बैठी रही। पुलिस जांच करने के बजाय परिवार के लोगों को परेशान कर रही है।


हालांकि, इस मामले में कार्रवाई करते हुए योगी सरकार ने बड़ी सख्ती दिखाई है। एडीजी जेल नेबताया कि ये घटना जेल की सुरक्षा में गंभीर चूक है। मामले में जेलर उदय प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर शिवाजी यादव, हेड वार्डन अरजिन्दर सिंह, वार्डन माधव कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होेंने बताया कि पूरी घटना की न्यायिक जांच होगी। इसके साथ ही पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम एनएचआरसी के दिशा-निर्देशाें के आधार पर भी किया जाएगा। वहीं, पूरे मामले की जांच के लिए टीमें पहुंच चुकी हैं।

Hindi News / Meerut / मुन्ना बजरंगी को गोली मारने के बाद हत्यारे सुनील राठी ने गन को ऐसे लगाया ठिकाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.