मेरठ

अपहृत किशोरी खुद ही पहुंच गर्इ थाने, उसने जब सुनार्इ आपबीती तो पुलिस के चेहरे की हवाइयां उड़ गर्इ

किशोरी ने आरोपियों के बारे में बताया, पुलिस ढूंढ़ने में जुटी
 

मेरठJun 03, 2018 / 01:31 pm

sanjay sharma

अपहृत किशोरी खुद ही पहुंच गर्इ थाने, उसने जब सुनार्इ आपबीती तो पुलिस के चेहरे की हवाइयां उड़ गर्इ

मेरठ। भाजपा राज में महिलाओं की सुरक्षा के तमाम दावों की पोल दिन-प्रतिदिन महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के सामने खुल रही है। घर में सो रही एक किशोरी को तीन युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर उसका अपहरण कर उसे जंगल ले गए। वहां पर तीनाें ने उसके साथ गैंगरेप किया। युवकों ने किशोरी को जंगल में तीन दिन तक रखा। इसके बाद युवकों ने किशोरी को मेरठ के बस अड्डे पर छोड़ दिया। वह किसी तरह से सीधे थाने पहुंचकर जब उसने आप बीती बताई तो थाने में पुलिसकर्मियों की हवाइयां उड़ गई। थाने में ही किशोरी के भाई ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी और पुलिस तीन दिन बाद भी किशोरी को नहीं तलाश कर पाई। अपहृत किशोरी को थाने में ऐसी हालत में पाकर थाना पुलिस मामले को दबाने का प्रयास करती रही।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के फायरब्रांड विधायक संगीत सोम ने कैराना की हार पर दिया बड़ा बयान…

यह भी पढ़ेंः मायावती के इस खास सिपाही की मुश्किलें आैर बढ़ गर्इ, जानिए अब क्या हुआ

यह था मामला

दौराला थानान्तर्गत सकौती टांडा गांव से तीन दिन पूर्व एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में रात में लापता हो गई थी। किशोरी के परिजनों ने थाना दौराला पहुंचकर किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। अपहृत किशोरी का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। शनिवार की शाम को थाना पुलिस की जीप गश्त पर निकल रही थी, उसी दौरान बदहवास-सी एक किशोरी थाना परिसर में घुसी और उसने पुलिसकर्मियों को आपबीती बताई। किशोरी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही दूसरे समुदाय के तीन युवकों ने रात में उसे बेहोश कर उसका अपहरण कर लिया और जंगल में ले गए। वहां पर जब उसे होश आया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई और उसके साथ गैंगरेप किया गया। किशोरी ने बताया कि आरोपी युवक उसे मेरठ के शोहराब गेट बस अड्डे पर सौ रूपये देकर फरार हो गए। जिससे वह किसी तरह दौराला थाने पहुंची। पुलिस ने 164 के तहत किशोरी के बयान करा दिए हैं। जिसमें उसने गांव के ही तीन युवकों को नामजद किया है। थाना प्रभारी एमके मिश्र ने बताया कि किशोरी के बयान करा दिए गए हैं और जिन आरोपियों के नाम किशोरी ने बताये हैं उनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
यह भी पढ़ेंः किसानों ने हाइवे पर फेंक दी सब्जी, अब दस दिन तक चलेगा यही सिलसिला

यह भी पढ़ेंः उप मुख्यमंत्री की विवादित टिप्पणी को विपक्ष के नेताआें ने कैराना आैर नूरपुर से जोड़ा, कुछ कहा एेसा

Hindi News / Meerut / अपहृत किशोरी खुद ही पहुंच गर्इ थाने, उसने जब सुनार्इ आपबीती तो पुलिस के चेहरे की हवाइयां उड़ गर्इ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.