यह भी पढ़ेंः गर्ल्स कालेज के बाहर भिंड़ गई दो छात्राएं, तमाशबीनों की लग गई भीड़, वीडियो हुआ वायरल अमानतुल्लाह खान की जीत की सूचना गांव में पहुंची तो युवा ढोल-नगाड़ों के साथ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना जब पुलिस को लगी तो पुलिस गांव पहुंच गई और नारेबाजी बंद करा दी। इस दौरान पुलिस से हाथापाई तक की स्थिति बनी। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि गांव में जुलूस की सूचना पर पहुंचे थे। यहां लोगों को धारा 144 का हवाला देते हुए समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने और हंगामा करने लगे। लाठियां फटकारने और अभद्रता करने के आरोप झूठे हैं। एसपी देहात अखिलेश पांडे ने बताया कि पुलिस जुलूस की सूचना पर गांव पहुंची थी। इस दौरान लोगों को धारा 144 का हवाला देते हुए शांति बनाए रखने के लिए कहा गया। जुलूस के दौरान हुड़दंग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।