यह भी पढ़ें
मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, इन अफसरों पर गिर सकती है गाजबागपत के बिजवाड़ा गांव का रहने वाला किसान अमित तोमर बीती रात अपने खेत पर पानी चलाने के लिए गए थे। इस दौरान अमित खेत पर ही सो गया, लेकिन सुबह जब वह है घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि अमित का शव ट्यूबवेल पर ही चारपाई पर पड़ा है। परिजनों का कहना है कि अमित की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सीओ बड़ौत फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तफ्तीश में जुट गए। इसके बाद पुलिस ने अमित तोमर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, SP बागपत का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ऐसा लगता है कि यह कोई रंजिश का मामला है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि पुलिस जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।