रोजगार मेले में महाविद्यालय व महाविद्यालय के बाहर की 2215 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से पहले दिन 20 कंपनियों द्वारा 879 पदों पर छात्राओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। कंपनियों में चयनित छात्राओं को आईएनपीजी कार्यकारिणी सदस्य डाॅ0 संजीवेश्वर त्यागी, प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी, असिस्टेंट डायरेक्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ शशिभूषण, नोडल अधिकारी ललित कुमार , जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री और करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डाॅ. ममता सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र बांटे गए।
आज लगे रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनी डाॅ0 रेड्डी, फाउंडेशन, एलआईसी और टाटा मोटर आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें एक्जिक्यूटिव, एरिया मैनेजर, इंश्योरेंस एडवाइजर, सेल्स मैनेजर, वैल्नैस एडवाइजर, एक्जिक्यूटिव क्वालिटी कंट्रोल, बीपीओ के अलावा विभिन्न पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक और परास्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का चयन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी, करियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट सैल इंचार्ज डाॅ0 ममता सिंह ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।
यह भी पढ़ें