मेरठ

Lockdown: बैंकों ने ग्रामीणों से की अपील- भीड़ न लगाएं, घर पर ही रहें, धनराशि पहुंचेगी उनके पास

Highlights

बैंकों ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की व्यवस्था
ग्रामीणों से बैंकों में भीड़ नहीं लगाने को कहा
जिले में 600 बैंक मित्र कर रहे ग्रामीणों की मदद

मेरठApr 03, 2020 / 01:45 pm

sanjay sharma

मेरठ। कोरोना वायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन में है, ऐसे में सरकार लोगों की मदद के लिए उनके खाते में मदद की राशि भेज रही है। एक अप्रैल से विभिन्न योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में सरकार द्वारा सहायता राशि भेजी जा रही है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जायेगी। सामाजिक पेंशन, किसान सम्मान निधि,पीएफ रिलीफ फंड एवं अन्य योजनाओं के तहत लोगों को सरकार मदद करने जा रही है। ऐसे में बैंकों ने ग्रामीणों से बैंकों में भीड़ न लगाने की अपील की है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown: धर्मगुरुओं की अपील- अगर रखना है अपनों की सेहत का ख्याल तो घरों से ही खुदा की इबादत में झुकाएं सिर

जिले के लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पीएम मोदी द्वारा महिला जन धन खातों में रुपये 500 रूपये का भुगतान अगले तीन माह तक होगा। महिला जन धन खातों में रुपये निकालने के लिए बैंक में अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए धनराशि के निकास की तिथियां बैंकों द्वारा निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन तिथि की जानकारी के लिए बैंक मित्रों से जानकारी की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: मेरठ में चार जमाती मिले कोरोना पॉजिटिव, जनपद में कुल मरीजों की संख्या हुई 24

उन्होंने बताया कि सभी सहायता राशि को निकालने के लिए ग्राहकों को बैंकों में भीड़ नहीं लगानी होगी। लाभार्थियों द्वारा उनके गांव में स्थित बीसी प्वाइंट, घर-घर अथवा पंचायत तक पहुंचकर नगद निकासी कर सकेंगे। इस राशि को लोगों के घरों तक पहुचाने के लिए बैंक मित्र के माध्यम से पहुंचाने का प्रयास करेगी। इसके लिए बैंक और पेमेंट बैंक के कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। सभी लाभार्थी बायोमेट्रिक की मदद से अपने गांव में ही बैंक और बैंक मित्र से भुगतान प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बदले में बैंक को किसी भी प्रकार का अलग से भुगतान नहीं करना होगा। यदि इस काम के लिए किसी बैंक मित्र या ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक ने अतिरिक्त चार्ज की मांग की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Meerut: अमरावती से आए दामाद ने 14 ससुरालियों को किया कोरोना से संक्रमित, ससुर की मौत के बाद बढ़ाई गई इनकी निगरानी

600 बैंक मित्र कर रहे ग्रामीणों की मदद

प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि जनपद के लगभग 600 बैंक मित्रों को ग्रामीणों की मदद के लिए लगाया गया है। जो ग्रामीणों के पास धनराशि पहुंचने का काम करेंगे। सभी बैंक मित्र एवं ग्राहक सेवा केन्द्र से यह राशि बैंकों में भीड़ लगाए बिना ही ले सकेंगे। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी बैंक मित्रों को मास्क, साबुन, सेनेटाइजर की उचित व्यवस्था के लिए अलग से फंड की व्यवस्था की गई है।

Hindi News / Meerut / Lockdown: बैंकों ने ग्रामीणों से की अपील- भीड़ न लगाएं, घर पर ही रहें, धनराशि पहुंचेगी उनके पास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.