यह भी पढ़ें
24 घंटे में मिले कोरोना के 38 नए केस, 40 वर्षीय बैंक मैनेजर की मौत
वहीं मंगलवार को 5 अन्य लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। इसके अलावा कोरोना के पांच नए मामले भी सामने आए। मेरठ मेंडिकल में एक दिन में कोरोना से 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन मरीजों में तीन मेरठ जिले के हैं। जबकि 3 अन्य दूसरे जिले के रहने वाले हैं। उन्हें गंभीर हालात में मेरठ मेडिकल में लाकर भर्ती कराया गया था। इसके साथ ही मेरठ में कोरोना से मृतकों की संख्या अब 45 पहुंच गई है। मेरठ में पहली पुलिसकर्मी की मौत जानकारी के अनुसार कोरोना से संक्रमित लिसाड़ी गेट थाने की फतेहउल्लापुर चौकी इंचार्ज बलबीर सिंह ने मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनकी मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कोरोना से यह पुलिसकर्मी की पहली मौत है। बलबीर सिंह को कोरोना की जानकारी भी मंगलवार को हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुगर के अनियंत्रित होने के कारण उनकी मौत हुई है। उनकी उम्र 56 साल के करीब थी। वहीं बुढ़ाना गेट निवासी 45 साल के शमशुद्दीन की भी कोरोना के चलते मौत हो गई। इसके अलावा देर शाम मलियाना निवासी एक और 48 वर्षीय व्यक्ति की भी कोरोना के कारण मौत हो गई। जिले में एकसाथ तीन मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें