मेरठ

Meerut: मौत के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, परिवार के लोग बुखार की चपेट में

Highlights

मेरठ में कोरोना पॉजिटिव से मरने वालों की संख्या पांच
शनिवार की रात हुई थी केसरगंज के किराना व्यापारी की मौत
रविवार को आयी रिपोर्ट, परिवार के लोगों की चल रही जांच

 

मेरठApr 26, 2020 / 02:19 pm

sanjay sharma

मेरठ। मेरठ में कोरोना से अब पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जिस पांचवें व्यक्ति की मौत हुई है, वह केसरगंज निवासी 66 साल का किराना दुकानदार था। गत शनिवार की रात मौत हो चुकी है। बता दें कि तब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई थी। रविवार को आयी रिपोर्ट में मृतक कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसी के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
यह भी पढ़ेंः Meerut: मेडिकल कालेज में भर्ती बुजुर्ग की मौत, कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार

वहीं मृतक के परिवार में कई लोगों को बुखार है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. एसएन गुप्ता ने बताया कि मृतक की रिपोर्ट शाम तक नहीं आई थी। उन्होंने बताया कि मृतक जिस समय आया था समय उसको सस्पेक्टेड वार्ड में रखा गया था। जब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती, उसको कोरोना वार्ड में नहीं रखा जा सकता था।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के कारण मौसम पर पड़ा इतना असर कि 15 साल पुराना टूट गया तापमान का रिकार्ड

देर रात उसकी हालत बिगड़ी और ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस तरह के जो भी केस होते हैं, उनके शव को पहले से ही पैक करवा दिया जाता है। जिससे कि कहीं कोई संक्रमण नहीं फैले। बुजुर्ग के शव को भी संक्रमण के चलते पहले से ही पैक करवाया जा चुका था। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उनके परिवार के अन्य लोगों की जांच कर रही है।

Hindi News / Meerut / Meerut: मौत के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉजिटिव, परिवार के लोग बुखार की चपेट में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.