यह भी पढ़ेंः #Independence Day 2019: श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगी ये महिलाएं और कश्मीरी भाइयों से लेंगी वचन कारीगर के पास था 1.2 किलोग्राम सोना मेरठ के थाना कोतवाली के पेड़ामल बाजार में स्वर्ण आभूषण कारीगर रंजीत बेरा आगरा गया था। वहां से वह मेरठ के लिए चला। उस समय उसके पास एक किग्रा दो सौ ग्राम सोना था। वह आगरा से मेरठ के लिए वाल्वो बस में बैठा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उसके आसपास भी कई लोग बैठे हुए थे। जिन्होंने रंजीत से बातचीत शुरू की और फिर उसको पारले जी के दो बिस्कुट खाने के लिए दिए। बिस्कुट खाने के बाद उसको होश नहीं रहा। वह पूरी तरह से बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ेंः पिता की हरकतों से इतनी परेशान हुई बच्ची कि पहुंच गई रेलवे ट्रैक पर, फिर यह हुआ परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया मेरठ सोहराबगेट बस अड्डा पहुंचने के बाद कारीगर को बस के कंडक्टर ने जगाया। थोड़ा होश में आने पर उन्होंने अपने घर फोन कर तबीयत खराब बताई। इस पर उनको लेेने के लिए परिजन बस अड्डे पहुंचे और उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। होश में आने के बाद पूरी घटना व्यापारियों और मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद को बताई। सोने की लूट से व्यापारियों में सनसनी मची हुई है। एसपी सिटी एएन सिंह ने बताया कि मामला आगरा से अलीगढ़ के बीच का है। इसके लिए आगरा और अलीगढ पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।