यह भी पढ़ेंः सोमवती अमावस्या को 110 साल बाद बन रहा ये दुर्लभ योग है पुण्य, इस दिन ये करेंगे तो मिलेंगे चमत्कारी लाभ मेष:- कुछ भय या किसी व्यक्ति विशेष को लेकर क्रोध रहेगा, लेकिन व्यापार में उन्नति होगी। वृष:- इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्साह भरा होगा। धन की प्राप्ति के साथ ही कार्यों में सफलता और किसी शुभ कार्य में भाग लेने के अवसर बनेंगे।
मिथुन:- मिथुन राशि वालों के लिए खासकर जो लोग शिक्षा के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनके लिए नए स्रोत्र के अवसर मिलेंगे। सोचे गए कार्य पूर्ण होंगे। कर्क:- परिवार में जीवन साथी को लेकर तनाव मिल सकता है, खासकर बीमारी को लेकर। रोजाना के कार्य से खुश रहेंगे और पूरा सप्ताह हर्ष से व्यतीत होगा।
सिंह:- कष्ट का समय है। नए कार्य की शुरूआत न करें। हानि की संभावना है। कन्या:- कुछ नई आशा जीवन में भरेगी। इसके साथ ही पुराने मित्र या रिश्तेदार से मोह भंग हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः Somvati Amavasya 2019: अपनी राशि के अनुसार करेंगे ये काम तो मिलेगा मनोवांछित वरदान तुला:- परिवार को लेकर तनाव रहेगा। भाई-रिश्तेदारों की तरफ से चिन्ता रहेगी। वृश्चिक:- अपनी मस्ती में मस्त रहेंगे। साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। धनु:- इस सप्ताह कुछ नया मिलेगा। जो आपके जीवन को बदल का रख देगा।
मकर:- रोगों और कष्ट से छुटकारा मिलेगा। जीवन के प्रति मोह बढ़ेगा। धन लाभ के अवसर मिलेंगे। यह भी देखेंः VIDEO: मौसम ने दिखाया ऐसा सितम कि लोगों को दिन में याद आई रजाई
कुम्भ:- कुछ परेशानियों के साथ सप्ताह की शुरूआत होगी, लेकिन सप्ताह के मध्याह्न में जीवन हंसी-खुशी व्यतीत होगा। नौकरी में थोड़ा तनाव रहेगा। मीन:- मुकदमा आदि चल रहा है तो उसमें तारीख बढ़वाने में ही फायदा है अन्यथा नुकसान उठाना पड़ेगा। कचहरी के कार्य में खर्च के योग बन रहे हैं।