यह भी पढ़ेंः पुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, महकमे में मची खलबली, जिन दो थानों में रखा गया, उन्हें किया सैनिटाइज बता दें कि बढ़ते दिन के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोज नए नए मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर चार नए लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉक्टर राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कुल 57 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 4 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इससे पहले सुबह भी दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। दोनो खरखौदा क्षेत्र के रहने वाले जमाती हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown में डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को सैनिटाइज करने के बाद कराया दुग्ध स्नान, लोग अपने घर में मना रहे जयंती शाम को मिले नए मरीजों में दो जाकिर कालोनी के रहने वाले हैं इसके अलावा दो महिलाएं हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब जांच की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है। 100 सैंपल टेस्ट के लिए तैयार हैं। बता दें कि जिले में कुल 64 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें एक बुजुर्ग की मौत हो चुकी है जबकि 9 लोगों को इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। सीएमओ के अनुसार बाकी पीडि़तों का मेडिकल कॉलेज और सुभारती मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी रिपोर्ट भी संतोषजनक है।