यह भी पढ़ेंः मेडिकल कालेज के बाद अब इस अस्पताल में व्यवस्थाओं पर उठे सवाल, मरीज का आरोप- इलाज में हो रही लापरवाही सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि रशीदनगर निवासी 52 वर्षीया महिला को बीमारी के चलते परिजनों द्वारा शुक्रवार की शाम मेडिकल में भर्ती कराया गया था। महिला में कोरोना के लक्षण देखते हुए उसका टेस्ट कराने के बाद उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। रात को मेडिकल में भर्ती इस महिला की मौत हो गई। शनिवार को महिला की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एक अन्य भर्ती 68 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो चुकी है। ये शिवहरि कालोनी साबुनगोदाम के रहने वाले थे। वहीं आगरा निवासी विनोद राठौर दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में भर्ती किए गए थे। इनकी भी शनिवार की रात मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः इस जनपद के डीएम ने लिया बड़ा फैसला, जनता कर्फ्यू की तरह सप्ताह के दो दिन रहेगा सुपर लॉकडाउन जिसके बाद इन सभी के शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसी के साथ मृतकों के परिजनों को एकांतवास केंद्र में भेजा जाएगा। महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा अब 19 हो गया है, जबकि कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है।