यह भी पढ़ेंः अति उत्साह में की गई आतिशबाजी से बढ़ गया प्रदूषण, करीब तीन गुना खराब हुई वायु की गुणवत्ता कोरोना संक्रमण से मेरठ जिले को लगातार दूसरे दिन बड़ी राहत मिली है। जबकि कोरोना मरीजों के संपर्क के 71 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे पहले रविवार को 23 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस तरह दो दिन में मेरठ जिले के 94 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अब भी 50 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। शनिवार तक मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 32 पहुंच गई थी, जिसमें 12 जमाती शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः मुस्लिम महिलाओं ने दीये जलाकर संकल्प में की भागीदारी, कहा- एकजुटता से कोरोना से मुक्ति पाने में मिलेगी सफलता उसके बाद जमातियों के संपर्क के सरधना, मवाना और मेरठ के लोगों की जांच हुई। रविवार रात तक 85 सैंपल लिए गए। सोमवार को 85 में से 71 सैंपल की मेडिकल कालेज की लैब में जांच हो सकी। जांच में सभी 71 सैंपल निगेटिव पाए गए। 14 सैंपल की रिपोर्ट अभी लंबित हैं। 36 सैंपल वेटिंग में हैं। इस तरह 50 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी है। हालांकि दो दिनों में 94 संदिग्ध मरीजों के सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने से मेरठ जिले में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को बड़ी राहत मिली है। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि अभी शास्त्रीनगर का सेक्टर 13 और उससे सटे हुए इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है।